• January 27, 2023

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ उमर अब्दुल्ला ने मिलाया कदम से कदम

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ उमर अब्दुल्ला ने मिलाया कदम से कदम

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) शुक्रवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से आगे घाटी बढ़ी. इस दौरान, बड़ी संख्या में तिरंगा थामे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पदयात्रा करते नजर आए. बनिहाल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए. राहुल की तरह सफेद टी-शर्ट पहने उमर ने कांग्रेस पार्टी के हजारों समर्थकों के साथ राहुल के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया.

श्रीनगर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनिहाल पहुंचने के बाद मीडिया से मुखातिब उमर ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का मकसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की छवि सुधारना नहीं, बल्कि देश के मौजूदा हालातों में बदलाव लाना है.” उन्होंने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वह देश की छवि को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, “हम किसी एक व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि देश की छवि के लिए इसमें हिस्सा ले रहे हैं.” नेकां नेता ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निजी उद्देश्यों के चलते यह यात्रा शुरू नहीं की, बल्कि उन्होंने देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कथित कोशिशों को लेकर अपनी चिंताओं के मद्देनजर यह कदम उठाया.

 261 total views,  2 views today

Spread the love