• October 1, 2022

Pak Vs Eng T20: लाहौर में इंग्लैंड का पाकिस्तान टीम पर कहर, 7 ओवर में बना डाले 100 रन

Pak Vs Eng T20: लाहौर में इंग्लैंड का पाकिस्तान टीम पर कहर, 7 ओवर में बना डाले 100 रन

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान (England Vs Pakistan) के बीच चल रही टी-20 सीरीज़ में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है. अभी तक 6 मैच खेले जा रहे हैं और दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं. शुक्रवार को लाहौर में हुए मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 169 का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने 15 ओवर के भीतर ही पा लिया.

 

इंग्लैंड के लिए इस मैच में फिल सॉल्ट (Phil Salt) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने ओपनिंग की और पाकिस्तानी बॉलर्स पर टूट पड़े. फिल सॉल्ट ने यहां 41 बॉल में 88 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 213 का रहा, वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 12 बॉल में 27 रन बनाए. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर के भीतर पूरे कर लिए थे.

 

इंग्लैंड के ओपनर्स ने 23 बॉल में 55 रनों की साझेदारी की, जडबकि दूसरे विकेट के लिए डेविड मलान (David Malan) और फिल सॉल्ट (Phil Salt ने 34 बॉल में 73 रनों की पार्टनरशिप की. डेविड मलान (David Malan) ने भी 18 बॉल में 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस मैच में 33 बॉल शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की.

 439 total views,  2 views today

Spread the love