• October 28, 2022

PAK vs ZIM: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर कैमरे में कैद हुआ बाबर आजम का ये रिएक्शन, देखें VIDEO

PAK vs ZIM: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर कैमरे में कैद हुआ बाबर आजम का ये रिएक्शन, देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गुरुवार शाम जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर 1 रन से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया। जिम्बाब्वे की इस जीत के साथ पाकिस्तान लगभग-लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। बता दे की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के सामने 131 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, मगर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जोड़ी के एक बार फिर फेल होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करने से चूक गए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तान की इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का जो रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ वो देखने लायक है। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी, ब्रैड इवांस (Brad Evans) की फुल लेंथ गेंद पर जोरदार प्रहार कर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगाई।

अगर पाकिस्तान वहां दो रन पूरे कर लेता तो मैच सुपर ओवर तक जा सकता था और उम्मीद थी कि वहां से पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था। मगर आखिरी गेंद पर मैदान पर चुस्त खड़े जिम्बाब्वे के फील्डरों ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। फील्डर ने सीधा थ्रो विकेटकीपर चकाब्वा (Chakabwa) की ओर फेंका। चकाब्वा के हाथ से जरूर गेंद छिटक गई थी, मगर अंत में उन्होंने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को रन आउट कर टीम को जीत दिलाई।

 310 total views,  2 views today

Spread the love