• December 16, 2022

हजारों की भीड़ में गरजा ‘पठान’ शाहरुख खान, दिया ये बड़ा बयान

हजारों की भीड़ में गरजा ‘पठान’ शाहरुख खान, दिया ये बड़ा बयान

इंटरनेट डेस्क। रिलीज से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है. हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था. जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बिकिनी पहनी है. बिकिनी के कलर को लेकर विवाद हो गया है. जिसके चलते पठान को बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अपनी फिल्म के बॉयकॉट के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वह अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दे की गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 (International Film Festival 2022) का आगाज हुआ है. इस मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकार पहुंचे. फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन स्पीच के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी खुशी जाहिर की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा, ‘दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है. सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले. मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं.’

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 293 total views,  4 views today

Spread the love