- September 17, 2022
PM मोदी ने कूनो के बाड़े में चीतों को छोड़ा, कहा- देखने के लिए रखना होगा धैर्य

इंटरनेट डेस्क। आजादी के बाद भारत ने जिस चीज को सबसे पहले खोया, वो था जंगल का उसेन बोल्ट ‘चीता’. 1948 में देश में आखिरी चीता दिखा था, उसके बाद ये विलुप्त करार दे दिया गया. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में 74 साल बाद चीता फिर से भारत की भूमि पर कदम रखे है
Cheetah in India PM Modi Speech Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीतों को कूनो अभयारण्य के बाड़े में छोड़ा, फिर ली उनकी तस्वीर https://t.co/DFPZowyQ50#CheetahIsBack #CheetahStateMP #Cheetahs pic.twitter.com/rbFUDVK7lI
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 17, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कूनो अभयारण्य में नामीबिया से आए चीतों को बाड़े में छोड़कर एक बार फिर देश में चीता युग की शुरुआत कर दी है। चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने कैमरे से उनकी तस्वीरें ली, इसके बाद उन्होंने चीता मित्रों के साथ संवाद किया।
इस दौरान उनका एक वीडियो संदेश प्रसारित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि चीते हमारे मेहमान हैं, उनको देखने के लिए कुछ समय का धैर्य और रखना होगा। आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा।
372 total views, 2 views today