• March 12, 2023

दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)आज विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ पहुंचेंगे. यहीं, श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेंगे.

20 करोड़ की लागत से तैयार हुआ प्लेटफॉर्म

 

1507 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा, जो कि श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है. बता दें, हुबली रेलवे स्टेशन कर्नाटक के दूसरे सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल है. ये स्टेशन मुख्यता, हुबली से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गोवा को कनेक्ट करता है.

पीएमओ के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद लगभग सवा 3 बजे वे हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस साल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कर्नाटक का यह छठवां दौरा है. राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये एक्सप्रेसवे 8480 करोड़ रुपये की लागत से बना है और 118 किलोमीटर लंबा है. इसके साथ ही बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर सिर्फ 75 मिनट हो जाएगा.

 228 total views,  2 views today

Spread the love