• October 1, 2022

PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड

PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड

इंटरनेट डेस्क। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज भारत में 5जी सेवा को लॉन्च किया. पीएम मोदी (PM Modi) के 5जी लॉन्च करने के बाद आज से देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है. साल 2023 तक इस सेवा से का विस्तार पूरे देश में करने की योजना है. दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी (PM Modi) ने इस सेवा की शुरुआत की. अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का समर्थन करने में सक्षम, पांचवीं पीढ़ी या 5G सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नये आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है.

5जी सेवा को लॉन्च करने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) के छठे संस्करण का उद्घाटन किया. यहां पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को 5जी सेवाओं के बारे में जानकारी दी. देश में पहले दौर में 13 शहरों में 5G सेवा आज से शुरू हो गई है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं.

 363 total views,  2 views today

Spread the love