• January 11, 2023

पृथ्वी शॉ के बल्ले ने उगली आग, 379 रनों की खेली पारी, दिया BCCI सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब

पृथ्वी शॉ के बल्ले ने उगली आग, 379 रनों की खेली पारी, दिया BCCI सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले ने एक बार फिर रनों का अंबार लगाते हुए ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 23 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी पारी से BCCI सेलेक्टर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है, लेकिन वह 400 रनों से चूक गए. मुंबई की टीम से खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के खिलाफ मैच में 379 रनों की पारी खेली है. उन्हें असम के रियान पराग ने LBW आउट किया. पृथ्वी शॉ 379 रन बनाते ही रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 377 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बीबी निंबलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 1948 में काठियावाड़ के खिलाफ ये तूफानी पारी खेली थी. 23 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पीछे छोड़ दिया है. गावस्कर का रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर 340 है. वहीं, पुजारा ने साल 2012 में कर्नाटक के खिलाफ 352 रन बनाए थे.

 231 total views,  2 views today

Spread the love