• February 5, 2022

Punjab election 2022: चन्नी और सिद्धू ढाई-ढाई साल के लिए CM फेस होंगे, पहले कौन, जानें इसका फैसला कौन लेगा

Punjab election 2022: चन्नी और सिद्धू ढाई-ढाई साल के लिए CM फेस होंगे, पहले कौन, जानें इसका फैसला कौन लेगा

स्पोर्ट्स डेस्क। पंजाब कांग्रेस में CM के चेहरे के लिए जारी घमासान के बीच पार्टी सेफ गेम खेल सकती है। इसमें चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) और पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को ढाई-ढाई साल के लिए CM का चेहरा बनाया जा सकता है।हालांकि, सरकार बनने के बाद पहले CM कौन बनेगा, इसका फैसला चुनकर आए पार्टी MLA करेंगे। दरअसल, पंजाब चुनाव में वोट बैंक का गणित ऐसा है कि कांग्रेस किसी एक का नाम लेकर रिस्क नहीं ले सकती।

रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की पंजाब में कांग्रेस कल (रविवार) को CM के चेहरे की घोषणा करेगी। इसके लिए राहुल गांधी लुधियाना आएंगे। वे लुधियाना से वर्चुअल रैली के जरिए दोपहर 2 बजे CM फेस का ऐलान करेंगे। राहुल की वर्चुअल रैली को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का कहना है की एक अच्छे मुख्यमंत्री का चुनाव करना केवल पंजाब के मतदाताओं के हाथ में है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को अमृतसर में अपने समर्थकों के बीच कहा- ‘अगर नया पंजाब बनाना है तो सीएम के हाथ में है।

 

आपको इस बार सीएम चुनना है। ऊपर वालों को एक कमजोर सीएम चाहिए, जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?’ पार्टी और सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज हो गईं हैं कि अगर हाईकमान ने चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया तो संभव है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कांग्रेस को अलविदा कह दें। ऐसे ही संकेत हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी दिए थे कि वे पति-पत्नी अपने पुराने प्रोफेशन में लौट सकते हैं।

Spread the love