- September 15, 2022
School Girl ने ‘सामी-सामी’ पर कुछ ऐसे किया डांस, देखकर दंग हुई Pushpa की एक्ट्रेस

इंटरनेट डेस्क। पिछले साल फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa The Rise) रिलीज हुई थी, लेकिन इसके डायलॉग और गाने आज भी सभी की जुबान पर हैं. जनता पर फिल्म का जिस तरह का प्रभाव पड़ा है, वह अभूतपूर्व है. फिल्म के लिए दीवानगी अभी भी सोशल मीडिया पर जारी है. लोग इसके गानों पर डांस रील बनाते हैं. हाल ही में एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्ची ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने ‘सामी सामी’ पर स्कूल ड्रेस में बड़े ही क्यूट अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
Maaaaadddddeeeeee myyyyy daaaaaay.. I want to meet this cutie..💘
how can I? 🥹 https://t.co/RxJXWzPlsK— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 14, 2022
इस वीडियो के सामने आते ही खुद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए बच्ची से मिलने की इच्छा जताई है। फैंस के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को भी ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आया है। साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आई थीं।
284 total views, 2 views today