• January 13, 2023

शरद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल, बोले- मेरी दादी की…

शरद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल, बोले- मेरी दादी की…

इंटरनेट डेस्क। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) का गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज सुबह उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शरद यादव के परिजनों से भी मिले. शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी राज राव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही थी. राहुल गांधी उन्हें संभालते हुए दिखे.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है. आज उनके निधन ने मुझे दुखी कर दिया है. मेरी दादी के साथ उनकी काफी राजनीतिक लड़ाई हुई थी. मगर उनके बीच सम्मान का रिश्ता था. उन्होंने मुझे जो बताया, वो रिश्ते की शुरुआत थी, राजनीति के बारे में मैंने उनसे बहुत सीखा है, शरद यादव जी नहीं रहें. उन्होंने राजनीति में अपनी इज्जत बनाएं रखी क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है. शरद यादव (Sharad Yadav) को काफी लंबे समय से गुर्दे की बीमारी थी. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन की सूचना उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने फेसबुक पेज पर दी थी. शरद यादव (Sharad Yadav) 75 साल के थे.

शरद यादव काफी वरिष्ठ नेता थे

शरद यादव (Sharad Yadav) ने सात बार लोकसभा का चुनाव जीता था और राज्यसभा के तीन बार सांसद रहे थे. शरद यादव (Sharad Yadav) ने जयप्रकाश नारायण से राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ तक राजनीति की है. इमरजेंसी के दौरान वे जेल भी गए थे. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

 284 total views,  2 views today

Spread the love