- March 1, 2023
भारत जोड़ो यात्रा के बाद ब्रिटेन में नए लुक में नजर आए राहुल गांधी, देखें तस्वीर
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं. वे यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे. इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक फोटो सामने आई है. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नए लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो में राहुल गांधी की दाढ़ी कटी हुई नजर आ रही है. उन्होंने कोट-टाई पहनी हुई है, ऊपर से जैकेट भी पहन रखा है. दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. यह यात्रा 3570 किलोमीटर की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यात्रा के दौरान एक सफेद टी शर्ट में नजर आए थे. यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की दाढ़ी भी काफी बढ़ गई थी. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ब्रिटेन में नए लुक में नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं. ऐसे में उनके इस दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के साथ होगी. कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे ‘बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी’ और ‘इंडिया चाइना रिलेशंस’ पर भी बात करेंगे. वे भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. कैम्ब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा कि हमारा कैम्ब्रिज भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्वागत कर खुश हैं. वह आज ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ के विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में लेक्चर देंगे. वह बिग डेटा, लोकतंत्र और भारत-चीन संबंधों पर भी बात करेंगे. इस पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि मैं अपने मातृ संस्थान यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर वहां लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं. मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा. इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा.
300 total views, 4 views today