- September 22, 2022
RSMSSB CET Notification 2022 : राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन जारी, ज़ल्द करे आवेदन

इंटरनेट डेस्क। सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है आपको बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को राजस्थान सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। राजस्थान सीईटी 2022 के तहत 8 तरह की सेवाओं को शामिल किया गया है जिसमें 2996 पदों पर भर्ती की जाएंगी। सीईटी के परिणाम की वैधता एक साल होगी। बता दे की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 है।
विभाग, पद का नाम और वैकेंसी
गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर – 43
जल संसाधन विभाग – जिलेदार – —
पटवारी – 272
कोष व लेखा विभाग – कनिष्ठ लेखाकार – 1923
राजस्व मंडल – तहसील राजस्व लेखाकार – 198
महिला अधिकारिता – पर्ववेक्षक – 176
समेकित बाल विकास सेवाएं – पर्यवेक्षक – —
कारागार विभाग – उप जेलर – 49
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता – छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II – 335
आयु सीमा में छूट के नियम
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
आवेदन शुल्क
सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 450 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
एससी व एसटी – 250 रुपये
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य बिंदु
– सीईटी परिणाम के बाद हर पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। कुल पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
– ध्यान रहे यह सीईटी की ग्रेजुएशन स्तर की नौकरियों की विज्ञप्ति है। 12वीं के स्तर वाली विज्ञप्ति भी जल्द ही जारी होगी।
– यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित होगी।
– सीईटी में शामिल होने के अवसरों पर रोक नहीं।
– भविष्य में फिर से बैठकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं।
कब होगी परीक्षा
ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के बीच होगा। परीक्षा कई शिफ्टों में होगी इसलिए इसमें नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम 3 घंटे का होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे।
360 total views, 2 views today