• April 14, 2023

तीन साल बाद सेट पर लौटीं Rhea Chakraborty तो आंखें हो गईं नम, शेयर किया VIDEO

तीन साल बाद सेट पर लौटीं Rhea Chakraborty तो आंखें हो गईं नम, शेयर किया VIDEO

इंटरनेट डेस्क। रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) टीवी पर जल्द नजर आने वाली हैं. रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) एमटीवी रोडीज (19 MTV Roadies 19) में गैंग लीडर के तौर पर दिखेंगे. रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद काम पर लौट रही हैं और इस बात की जानकारी रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है. रिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेट में शूट के लिए जाने के लिए मेकअप करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वह सेट पर आकर कैसा महसूस कर रही हैं तो वह बताती हैं कि तीन साल बाद सेट पर लौटना वाकई काफी अच्छा है. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म चेहरे थी. इस तरह वह उनके चेहरे पर सेट पर लौटने की खुशी को साफ देखा जा सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘यह इंतजार काफी लंबा रहा है. सेट पर लौटना और काम पर लौटना, यह एक खुशी है जिसे शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता. आप सब का प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. समय मुश्किल रहा, लेकिन आपका प्यार भी सच्चा रहा. खुशी के आंसू बह रहे हैं.’ इस तरह उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है.

रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के इस वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया है, ‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है. आप ढेर सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं.’ एक कमेंट आया है कि मजबूत महिलाओं में से एक. यही नहीं फैन्स को उनको जमकर बधाइयां दे रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स का प्यार मिल रहा है. हालांकि इस पर फैन्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

 196 total views,  2 views today

Spread the love