• November 2, 2022

अशोक गहलोत की PM मोदी की तारीफों के बीच सचिन पायलट ने कसा तंज

अशोक गहलोत की PM मोदी की तारीफों के बीच सचिन पायलट ने कसा तंज

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) की राजनीति के बीच अब नई चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल मंगलवार को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सूबे के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की जमकर तारीफ किया जाना आज राजस्थान के अखबारों की सुर्खियां रही हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में सवार होने पहुंचे कुछ लोग अखबार के पन्ने पलटते हुए कहते देखे गए कि पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की खुले मंच से तारीफ की थी।


अब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) साहब की करके गए हैं। इसी बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot ) का भी इस पूरे मामले पर बयान आ गया है। सचिन पायलट (Sachin Pilot ) ने भी तंज कसते हुए कहा दिया है कि पहले मोदी की ने गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी, कल मानगढ़ में जो तारीफ की उसे हल्के में नहीं ले सकते। अशोक गहलोत का नाम लिए बिना सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जो बयान दिए और जो बड़ाइयां (तारीफ) की।

वह काफी दिलचस्प घटनाक्रम है क्योंकि इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी ने सदन में गुबाम नबी आजाद (Gubam Nabi Azad) की भी बड़ाइयां (तारीफ) की थी। उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, हम सब ने देखा है। सचिन पायलट (Sachin Pilot ) ने कहा कि मानगढ में बड़ा इंटरेस्टिंग डवलपमेंट था। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने यह बयान देकर अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधा है।

 320 total views,  2 views today

Spread the love