• January 27, 2023

अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार के बाद आंसू नहीं रोक पाईं सानिया, कहा…

अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार के बाद आंसू नहीं रोक पाईं सानिया, कहा…

इंटरनेट डेस्क। भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का अपने ग्रैंड स्लैम करियर का अंत खिताब के साथ करने का सपना पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने फ्रेंच ओपन के रूप में मिक्स्ड डबल्स का एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.

 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) की जोड़ी मेलबर्न के रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार गई. फाइनल में हार के बाद 36 साल की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की आंखों से आंसू छलक पड़े. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

हार के बाद 42 साल के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं, लेकिन इसी दौरान सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने आंसू नहीं रोक सकीं. रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने बताया कि सानिया ने देश के ढेरों युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया है. जब बोपन्ना तारीफ कर रहे थे, तब सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. खुद को संभालते हुए सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने माइक थामा और सभी का शुक्रिया किया. साथ ही विजेता जोड़ी को बधाई भी दी. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न से ही 2005 में शुरू हुआ था. ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे अच्छी जगह हो ही नहीं सकती थी. माफी चाहूंगी (रोते हुए).’

 218 total views,  2 views today

Spread the love