• January 30, 2023

Iran पर 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला, 6 ट्रकों पर प्लेन से गिराए गए बम

Iran पर 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला, 6 ट्रकों पर प्लेन से गिराए गए बम

इंटरनेट डेस्क। ईरान पर 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हमला हुआ है. ईरान के ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक किया गया है. सीरिया-इराक बॉर्डर (Syria Iraq Border) पर ट्रकों पर बमबारी की खबर है. जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) के 6 ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए हैं. इससे पहले रविवार को ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन अटैक हुआ था. सीरिया और दूसरे अरब मीडिया ने रविवार (29 जनवरी) की रात को कहा कि अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला किया.

ट्रकों के काफिले पर बमबारी

सऊदी के अल-अरबिया नेटवर्क ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि हमले से पहले 25 ट्रक इराक से सीरिया की सीमा पार कर चुके थे. सीरिया के Sham एफएम रेडियो स्टेशन और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार छह रेफ्रिजरेटर ट्रकों को निशाना बनाया गया है. अल-अरबिया ने कहा कि अज्ञात विमान ने ट्रक चालकों पर बम गिराने से पहले पहले चेतावनी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल-काइम क्रॉसिंग ईरानी मिलिशिया की ओर से नियंत्रित किया जाता है.

ईरानी कमांडरों को भी निशाना

यूरोप स्थित सीरियाई एक्सपर्ट उमर अबू लैला ने बताया कि ट्रक ईरानी मिलिशिया के थे और हमलों ने अबू कमल क्षेत्र में ईरानी कमांडरों को भी निशाना बनाया. ऑनलाइन प्रसारित एक फ़ुटेज में क्षेत्र में एक बड़ी आग जलती हुई दिखाई जा रही है. हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है.

 246 total views,  2 views today

Spread the love