- January 31, 2023
Shah Rukh Khan ने भरी महफिल में John Abraham को किया ‘किस’, देखें VIDEO
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वहीं बीते दिन फिल्म की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की गई थी. जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई. इस दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जॉन अब्राहम (John Abraham) को किस कर सरप्राइज कर दिया.
View this post on Instagram
‘पठान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार ने उठकर जॉन अब्राहम (John Abraham) के गाल पर किस किया. इसके बाद, ‘एक्साइटेड’ ऑडियंस और फैंस ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिर से जॉन अब्राहम (John Abraham) को किस करने के लिए कहा लेकिन एक्टर ने मजाक में कहा कि वह प्यार के पब्लिक डिस्प्ले में विश्वास नहीं करते.
इवेंट के दौरान जॉन फिल्म में अपने जिम के किरदार करने के एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे थे. उन्होंने कहा, “जिम कूल हैं, .. इसी दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) उठते हैं और जॉन अब्राहम (John Abraham) को आकर किस कर देते हैं. ” बाद में फैंस ‘दीपिका-दीपिका-दीपिका’ चिल्लाने लगे, इस पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा, ‘मैंने दीपिका को कई बार किस किया है और जॉन के साथ यह पहली बार हुआ है और यह अलग था.’ इसका जॉन ने जवाब दिया, “इतना प्यारा. पहली बार, मुझे लगता है कि मैं शरमा रहा हूं.”
264 total views, 2 views today