• November 27, 2022

Skin Care Tips: त्वचा पर होने वाली सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय !

Skin Care Tips: त्वचा पर होने वाली सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय !

वर्तमान समय में लोगों को त्वचा से जुड़ी कई तरह की और कई बार धूप में भी निकलना पड़ता है। जिसका परिणाम यह होता है कि सूर्य की नुकसानदायक है हमारी त्वचा को बुरी तरह जला देती है जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर संघ वर्ण की समस्या हो जाती है तब जाके जलने की वजह से हमारी त्वचा पर और चेहरे पर लाल चकत्ते समस्या होने लगती है और कई बार में जलन और खुजली की समस्या भी होने लगती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं यदि आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो आप इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट की बजाए घरेलू उपाय अपना अगर इस समस्या से राहत पा सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से –

* आइस क्यूब्स का करें इस्तेमाल :

धूप के कारण त्वचा में होने वाली खुजली और जलन की समस्या से राहत पाने के लिए आप आइस क्यूब्स का सहारा ले सकते हैं। इस समस्या से पीड़ित लोग अपने चेहरे पर आइस से फेशियल भी कर सकते हैं इसके लिए आप कुछ आइस क्यूब को किसी पतले कॉटन के कपड़े में लपेटकर फिर इसके माध्यम से अपने चेहरे पर 1 से 2 मिनट तक मसाज करें इस उपाय को अपनाने से आपके चेहरे सनबर्न की समस्या तो दूर होगी और साथ में ही आपके चेहरे पर पहले से ज्यादा निखार भी नजर आने लगेगा बर्फ का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा की ओपन पोर्स और लार्ज पोर्स बंद होने लगते है।

* आलू का करें इस्तेमाल :

आलू का इस्तेमाल खाने में ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा की देखभाल करने के लिए भी किया जाता है आलू का इस्तेमाल त्वचा पर होने वाली सनबर्न की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आप एक आलू को छीलकर और उसके गोल पतले पतले स्लाइस काट ले और इस स्लाइस को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके अलावा आप आलू का रस निकाल कर भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं आलू का इस्तेमाल करने से सनबर्न की समस्या के दूर होने के साथ-साथ दाग धब्बों की समस्या भी दूर होती है।

* ठंडा दूध का करें उपयोग :

त्वचा पर होने वाली सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए आप ठंडे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि दूध में लैक्टो-पैलियो नाम का पोषक तत्व पाया जाता है जो हमारी त्वचा को धूप से जलने से बचाने में मदद करता है यही नहीं दूध को चेहरे पर लगाने से हमारी त्वचा को गहराई से पोषण भी मिलता है और डेड स्किन की समस्या भी दूर होती है इसके लिए आप एक कॉटन बॉल में ठंडे दूध को लगाकर अपने चेहरे पर देने से मसाज करते हुए अप्लाई करें और इसके सूख जाने के बाद इसे साफ पानी से धो ले।

 298 total views,  2 views today

Spread the love