- November 9, 2022
Skin Care Tips: स्किन केयर के लिए चांदी का करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे !
वर्तमान समय में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कई तरीके अपनाती है जिसमें घरेलू उपाय से लेकर बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और पार्लर का स्किन ट्रीटमेंट भी शामिल है। कई महिलाओं को इन तरीकों से फायदा मिलता है तो कई महिलाओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन केयर के लिए चांदी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। चांदी का इस्तेमाल सामान्य रूप से तो आप उसे बनाने में किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे के बारे में –
* बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में करें मदद :
चांदी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. यह पोषक तत्व हमारी त्वचा की उम्र को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं. चांदी में पाए जाने वाले तत्व एंजिन साइंस को रोककर हमारी स्किन को निखारने में मददगार होते हैं। चांदी में पाए जाने वाले हमारे चाचा पर होने वाली रिंकल्स जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी कारगर होते हैं। कोलाइडल चांदी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारी त्वचा से हानिकारक करो और रूखी त्वचा को हटाने में कारगर होते हैं।
* पिंपल्स की समस्या से राहत दिलाने में कारगर :
हमारी त्वचा पर चांदी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि चांदी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण हमारी त्वचा में मौजूद हर तरह के संक्रमण को खत्म करने में कारगर होते हैं जिससे हमारा चेहरा पिंपल्स की समस्या से मुक्त होता है और इसी के साथ यह हमारी त्वचा को पोषण देने का भी काम करता है. चांदी में पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण हमारी त्वचा पर हर तरह की खुजली की समस्या को खत्म करने में कारगर होते हैं। चांदी के पेस्ट का इस्तेमाल त्वचा पर करने से त्वचा के छिद्रों को कसने या त्वचा में कसावट लाने में मदद मिलती है जिससे हमारी स्किन टाइट होती है और ऑयली स्किन की समस्या से राहत मिलती है।
* इंफेक्शन से दिलाए राहत :
चांदी में पाए जाने वाले तत्व हमारी त्वचा पर होने वाले हर तरह के संक्रमण को खत्म करने में कारगर होते हैं। साथ ही चांदी का इस्तेमाल हमारी त्वचा पर करने से पहुंचा के डेड सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है। चांदी हमारी त्वचा पर इंफेक्शन में मौजूद बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करने में कारगर होती है।
419 total views, 2 views today