- November 9, 2022
SSC Recruitment 2022 : SSC कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 में 25271 को मिली सफलता
इंटरनेट डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए व एसएसएफ में कांस्टेबल (General Duty) और असम राइफल्स में राफइलमैन (General Duty) परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। इसमें कुल 25,271 (22,424 पुरुष व 2,847 महिला) अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
बता दे की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कराई गई थी। इसका परिणाम 25 मार्च को घोषित किया गया। जिसमें 2,85,201 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए सफल हुए थे। 12 अगस्त को घोषित फिजिकल टेस्ट के परिणाम में 69,287 अभ्यर्थी मेडिकल जांच और अभिलेख सत्यापन के लिए सफल हुए।
इनमें से 25271 अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में BSF, CISF, SSB, ITBP,, असम राइफल्स व एसएसएफ के लिए सफलता मिली है। अभ्यर्थियों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
798 total views, 2 views today