- October 28, 2022
T20 WC: शोएब अख्तर ने इंडिया के खिलाफ उगला जहर, बोले- वो भी कोई तीस मार खां नहीं है…
स्पॉट्स डेस्क। पाकिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स जहां सिलेक्शन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ रमीज राजा (Rameez Raja) पर निशाना साध रहे हैं, वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इन दोनों के अलावा भारत के खिलाफ भी जहर उगला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) सेमीफाइनल के रास्ते उनके लिए लगभग बंद से हो गए हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस हार से काफी दुखी हैं।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि पाकिस्तान इस सप्ताह वर्ल्ड कप से लौटेगा और इंडिया अगले सप्ताह सेमीफाइनल खेलकर लौटेगा। वो भी कोई तीस मार खां नहीं हैं।’ भारत ने ग्रुप-2 में लगातार दो मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। भारत के बचे हुए मैच दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (Zimbabwe Vs Bangladesh) के खिलाफ हैं।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इस ओवर में 9 ही रन बना पाई और इस तरह से वह मैच गंवा बैठी। आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) दो रन के चक्कर में रनआउट हुए और जिम्बाब्वे ने एक रन से मैच जीत लिया।
374 total views, 2 views today