• March 28, 2023

लापता होने के चंद घंटों बाद मिल गए इस भारतीय क्रिकेटर के पिता

लापता होने के चंद घंटों बाद मिल गए इस भारतीय क्रिकेटर के पिता

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav) के पिता महादेव सोपान केदार जाधव (Kedar Jadhav) लापता हो गए थे. क्रिकेटर ने 27 मार्च (सोमवार) को इस संबंध में पुणे शहर के अलंकार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. केदार जाधव (Kedar Jadhav) के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उनके 75 वर्षीय पिता की तलाश शुरू कर दी. अब ताजा जानकारी के मुताबिक पुणे के कोथराड पुलिस ने केदार जाधव के पिता को ढूंढ निकाला है.

केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने गुमशुदगी की जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसके अनुसार महादेव जाधव पुणे शहर के कोथरोड इलाके के रहने वाले हैं. महादेव जाधव 27 मार्च की सुबह परिवार में किसी को बताए बिना घर से चले गए. दायर की गई रिपोर्ट के मुताबिक महादेव जाधव (Mahadev Jadhav) 5 फीट 6 इंच लंबे हैं. उनके चेहरे के बायीं तरफ सर्जरी का निशान है. उन्होंने सफेद शर्ट, स्लेटी रंग का ट्राउजर, काली चप्पल, मोजा पहन रखा था. बताया जाता है कि महादेव जाधव (Mahadev Jadhav) मराठी बोलते हैं और उन्होंने दाएं हाथ की उंगलियों में सोने की दो अंगूठियां पहनी हुई थीं. उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं था.

38 साल के केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता की फोटो और फोन नंबर भी शेयर किया था.इस पूरे मामले में अलंकार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में एक टीम ने महादेव जाधव (Mahadev Jadhav) की तलाश शुरू कर दी थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की. सीनियर अधिकारी ने लोगों से अपील की थी कि महादेव जाधव के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर उन्हें पुणे पुलिस से तुरंत संपर्क करना चाहिए.

 207 total views,  2 views today

Spread the love