- December 15, 2022
ये ATM है बेहद ख़ास, दुनियां का पहला सबसे ऊंचा ATM है पाकिस्तान

भारत में बहुत कुछ अजीब है और बहुत कुछ घूमने लायक भी है लेकिन आज हम बात पाकिस्तान की करें जहां एक ऐसा एटीएम मौजूद है जो दुनिया में सबसे ऊपर ऊंचाई पर मौजूद थे अब आप सूची कितनी ऊंचाई पर मौजूद एटीएम से लोग पैसे निकालने जाते हैं वैसे किसी गांव पहाड़ी क्षेत्र की चोटी पर मौजूद ऊंची चोटी है कि मशीन कौन लगाता है पाकिस्तान के सीमा पर खुंजेरब के पास बनाया गया है एटीएम के आसपास बिजली की कोई व्यवस्था था लेकिन फिर भी काफी अच्छे से चलता है लोग यहां आसानी से रोज पैसा भी निकालते हैं एटीएम कोई दुनिया के सबसे ऊंची सीएम के रूप में बनाया गया है।
आपको इस समय में अचरज होगा लेकिन इतनी ऊंची चोटी पर है कि आप सोच में पड़ गए पाकिस्तान के खुजेराब के पास इस एटीएम को लगाया गया है ओर ये पहाड़ी 15,396 फिट की ऊंचाई पर मौजूद है जिसे 2016 में चालू किया गया था की टीम इतनी ऊंचाई पर है कि से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे ऊंची टएटीएम में दर्ज किया गया
बता दे दुनिया के सबसे ऊंचे टियन हमारे देश से ज्यादा दूर भी नहीं इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर बनाए थे पाकिस्तान के पहाड़ों वाली लार्की में गिरगिट और बाल्टिस्तान मौजूद है और वही क्षेत्र में बर्फ से ढके इलाके में लगाया गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सेटिंग के मेंटेनेंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं इसके पास बैंक 82 किलोमीटर की दूरी पर है यहीं से सेटिंग के कर्मचारी यहां आते हैं और इसे रिफिल करते हैं. एटीएम को इतना उंचा बनाने का सबसे जरूरी मकसद यहां की बॉर्डर पर तैनात गार्ड से यहां से अपने पैसे निकाल सकते हैं इसके साथ ही यहां रहने वाले थोड़े बहुत स्थानीय लोग यहां से एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।
208 total views, 2 views today