• November 21, 2022

यह चिड़िया इंसानो के साथ रहना करती है काफी पसंद!

यह चिड़िया इंसानो के साथ रहना करती है काफी पसंद!

इंटरनेट डेस्क। गौरैया एक ऐसी चिड़िया है जो इंसानो के साथ रहना काफी पसंद करती है क्योंकि गौरिया जगंल में और पहाड़ी स्थानों में बहुत कम पाई जाती है और ये चिड़िया गाँव में काफी अधिक रहना पसंद करती है ये गर्मियों के मौसम में चिड़िया अक्सर कच्चे घरो में अपना घोसला बना कर रहती है क्योकि कच्चे घरो में चिड़िया का घोसला बनाना काफी अच्छा माना जाता है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो अपने घरो में रखे घोसले को निकल देते है ये चिड़िया अक्सर एक जगह से दूसरी जगह पर फुदकती हुई और चेह्चती नजर आती है और घरो के आगने में धूल मिटटी में रहती है इस चिड़िया को अलग-अलग नामों से जाना जाता है

पक्षियों का घर उनका घोसला होता है क्योंकि पक्षी पेड़ की हरियाली देख कर अपना घोंसला बना लेते है ये अपना घोसला बनाने के लिए एक -एक तिनके को इकट्ठा करते है और चिड़िया अक्सर घोंसले में सुखी घास और कपड़े के टुकड़े को जोड़कर अपना घर बनाती है ताकि उनके बच्चे बारिस के मौसम में या सर्दी में और गर्मी के मौसम में अच्छे से रह सके आजकल वनो को कटाई के कारण पक्षियों अपने घरो से खाना बदोश हो रहे हैं।लेकिन कुछ लोग पक्षीयो के लिए अपने घरों की छत पर अनाज के दाने और पानी की सुविधा रखते है

गौरिया चिड़िया शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन करती है ये अक्सर खेतो में अनाज और फल से निकले बीज और पेड़ -पौधे पर लगे कीड़े -मकोड़े का सेवन करके अपना भोजन का कर लेते है ये अधिकतर शाकाहारी भोजन का सेवन करती है क्योंकि गोरिया चिड़िया इंसानो के बीज रहती है जो की लोगो के द्वारा भोजन आसानी से मिल जाता है लेकिन कभी -कभी भोजन ना मिलने पर घोसले में बच्चो को छोड़कर भोजन की तलाश में बहुत दूर निकन जाते है जो कभी -कभी इनका भोजन कुत्ते, बिल्ली भी अपना भोजन बना लेते है

 328 total views,  2 views today

Spread the love