- February 5, 2022
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर लगा बैन, गलत बॉलिंग एक्शन आया सामने

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हाल ही में उनका लाहौर में बॉलिंग एक्शन टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में वह आईसीसी (ICC) के नियमों पर खरे नहीं उतरे हैं. रिजल्ट आनें के बाद उन्हें जब तक उनके गेंदबाजी में सुधार नहीं हो जाता है तबतक के लिए निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में संपन्न हुए बिग बैश लीग (Big Bash League) में सर्वप्रथम सिडनी सिक्सर्स के लिए शिरकत कर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया था. बता दे की टेस्ट के परिणाम से पता चला है कि वह बाउंसर, गुड लेंथ बॉल और फुल लेंथ की गेंदबाजी के दौरान ICC द्वारा निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी पाए गए हैं.
Mohammad Hasnain has been banned from bowling after biomechanical testing in Lahore confirmed his action was illegal, having first been reported during a stint with the Sydney Thunder https://t.co/qYCstvi3ER
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 4, 2022
बता दें मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के लिए शिरकत कर रहे हैं. हालांकि उनके बॉलिंग एक्शन का परिणाम आने के बाद अब उन्हें इस मशहुर लीग में जब तक उनके गेंदबाजी में सुधार नहीं हो जाता है तब तक लिए रोक दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.