• March 10, 2023

रणबीर कपूर को कम उम्र में सिगरेट पीता देख मां नीतू कपूर का हो गया था ऐसा हाल

रणबीर कपूर को कम उम्र में सिगरेट पीता देख मां नीतू कपूर का हो गया था ऐसा हाल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ मिलकर इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहे हैं. अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह बहुत छोटी उम्र में स्मोकिंग करने लगे थे. ऐसे में जब उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह भावनात्मक रूप से काफी टूट गई थीं.

इस बात का खुलासा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने ताजा इंटरव्यू में किया है. उन्होंने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) को इंटरव्यू दिया. इस दौरान आरके ने खुलासा किया कि बचपन में पहली बार स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाने पर उनकी मां की क्या प्रतिक्रिया थी. अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने कभी अपनी मां को इतना टूटा हुआ महसूस करते नहीं देखा था. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार सिगरेट पी, और मेरी मां को पता चला…वह मेरी जिंदगी का बहुत बुरा समय था. यह एक बुरे पल में से एक था. मैंने अपनी मां को इतना उदास महसूस करते नहीं देखा.’

अभिनेता ने मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के लिए आगे कहा, ‘उन्होंने सोचा कि मैं हेरोइन कर रहा था. बेशक, आपको बुरा लगता है. मैंने माफी मांगी, मैंने माफी की भीख मांगी. लेकिन आखिरकार, मुझे लगता है, माता-पिता भी हार मान लेते हैं.’ हालांकि रणबीर कपूर ने यह भी माना कि उन्होंने अपनी मां से सबसे ज्यादा झूठ बोला है. बात करें फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की तो यह फिल्म होली पर रिलीज हुई है. फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में हैं.

 275 total views,  2 views today

Spread the love