- September 27, 2022
SBI क्लर्क भर्ती के आज आवेदन का अंतिम दिन, जल्द करें आवेदन
इंटरनेट डेस्क। SBI में क्लर्क की 5008 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज (27 सितंबर ) अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हुई थी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह फौरन sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो। प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर में होगी। अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 30 नवंबर 2022 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
आयु सीमा
20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 20 अक्टूबर 2022
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – नवंबर 2022
मेन एग्जाम – दिसंबर/जनवरी 2022
आवेदन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 750 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग – कोई फीस नहीं
504 total views, 2 views today