- December 15, 2022
Travel Tips: राजस्थानी कपड़े और ज्वैलरी के लिए काफी फैमस है जयपुर का बापू बाजार

पर्यटन के लिहाज से राजस्थान काफी प्रसिद्ध है राजस्थान की संस्कृति कला और राजस्थान के बनावट इसे खास बनाती है अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप राजस्थान में बेहद खास जगह पर घूम सकते हैं राजस्थान की कैपिटल कहीं जाने वाली जयपुर एक फेवरेट ऐस्टीमेशन है जिसे पिंक सिटी के नाम से कहा जाता है जयपुर में आप बेहतरीन के लिए और विरासत के दर्शन कर सकते हैं साथ ही यहां शॉपिंग के लिए भी कुछ खास जगह पर जा सकते हैं जयपुर का शॉपिंग डेस्टिनेशन काफी पुराना है और जिस से बेहद पसंद किया जाता है
जयपुर का बापू बाजार मार्केट बेहद प्रसिद्ध है आपको यहां कपड़ा हैंडीक्राफ्ट पीतल का काम और राजस्थानी कल्चर से जुड़े कपड़े और वहां का ट्रेडीशन देखने को मिलेगा उसके साथ यहां बेहद खास चीजों की भरमार है जहां जयपुर के मार्केट में घूम कर कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।
क्या है खासियत?
जयपुरी चीजे
बापू विचार में आपको तरह-तरह की जयपुरी चीजें मिलेगी आपको यहां लेदर के देखने को चीजें मिलेगी साथ ही आप कहीं डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर राजस्थानी कल्चर से जुड़ी जूतियां भी खरीद सकते हैं।
ज्वेलरी
जयपुर के बापू बाजार में आप स्ट्रीट शॉप से आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं जो कि ट्रेडिशनल लुक के साथ राजस्थानी कल्चर को दिखाती है जहां शॉपिंग के लिए कई तरह के ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं।
कपड़े
जयपुर का बापू बाजार कपड़ों के लिहाज से भी बेहद जाना जाता है यहां आपको रजाई हैंडीक्राफ्ट तो गिफ्ट आइटम्स के साथ ही कपड़े भी मिलते हैं जो कि राजस्थानी कल्चर पर आधारित है।
89 total views, 2 views today