Travel Tips: विंटर वेकेशन में ट्रैवलिंग करते समय इन खास बातों का रखें ध्यान !

Travel Tips: विंटर वेकेशन में ट्रैवलिंग करते समय इन खास बातों का रखें ध्यान !

क्रिसमस और नए साल में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं इस दौरान लोग इनको सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर जाने की ट्रिप का प्लान भी करते हैं। आपको बता दें कि अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर बाहर घूमने जाना भी हमारी सेहत को स्वास्थ रखने में अहम योगदान निभाता है क्योंकि बाहर घूमने जाने से स्ट्रेस की समस्या दूर होती है और व्यक्ति में एक नई ऊर्जा के साथ काम करने हैं का जोश आता है अगर आप भी इस बार विंटर वेकेशन के दौरान कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस दौरान कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते है इन बातों के बारे में विस्तार से –

* ट्रिप पर जाने के लिए टिकट की कर ले प्री-बुकिंग :

यदि आप भी इस बार विंटर वेकेशन में ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जिस जगह पर जा रहे हैं उस जगह पर जाने और आने के टिकट पहले से ही बुक कर ले क्योंकि लास्ट मोमेंट पर आप अगर टिकट बुक करते हैं तो आपको वैसे भी ज्यादा देने पड़ते हैं और जल्दबाजी में कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हो जाती है जिसकी वजह से आप तनाव में आ जाते हैं। कई बार तो प्लान की हुई चीजें समय पर नहीं हो पाती और ट्रैवलिंग का पूरा मजा खराब हो जाता है इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपने टिकट की प्री बुकिंग जरूर कर ले।

* ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में इक्टठी करें सही जानकारी :

अगर आप इस बार विंटर वेकेशन के दौरान यात्रा करने के लिए किसी नई जगह का प्लान कर रहे हैं तो उस जगह के बारे में जाने से पहले पूरी और सटीक जानकारी जरूरी कट्टी कर ले वहां के मौसम और सड़क की स्थिति तथा भोजन और टैक्सी की उपलब्धता के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर ले. अगर आप ट्रैवलिंग करने से पहले इन चीजों का प्लान नहीं करता है तो लास्ट मौके पर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से आपकी ट्रिप का पूरा मजा किरकिरा हो सकता है।

* अपने सामान के साथ जरूर रखें जरूरी दवाइयां :

अगर इस बार विंटर वेकेशन में आप ट्रिप का प्लान कर रहे हैं और आपको किसी तरह की हेल्थ से जुड़ी परेशानी है तो आपको उससे संबंधित दवाइयां अपने साथ जरूर रखनी चाहिए क्योंकि किसी नई जगह पर जाने पर अगर आपात चिकित्सा की स्थिति आ जाती है तो आपके पास इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए कुछ दवाइयां जरूर होनी चाहिए आपको किसी तरह का नुकसान ना जाना पड़े।

* अपने सामान की सुरक्षा का रखें खास ध्यान :

आपने भी देखा होगा कि अधिकतर यात्रियों को यात्रा करते समय बेड एक जैसा ही होता है इसकी वजह से कई बार गलती से एक दूसरे के सामान की अदला बदली भी हो जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपने बैग या सूटकेस पर एक अलग टैग और अपना नाम जरूर लिख दे ताकि आपको अपने बैग की पहचान करने में मदद मिल सके।

 201 total views,  2 views today

Spread the love