- February 18, 2023
Travel Tips: अधिकतर लोग फरवरी में गोवा की ट्रिप का करते हैं प्लान, ये है इसके कारण !
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि अधिकतर लोगों की ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन लिस्ट में गोवा का नाम जरूर शामिल होता है क्योंकि गोवा भारत का एक बहुत ही चर्चित और फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर लोग समुंदर की खूबसूरती और मौज मस्ती का माहौल एंजॉय करने के लिए आते हैं यहां की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है। लेकिन क्या आपने देखा है कि अधिकतर लोग गोवा की ट्रिप का प्लान फरवरी के महीने में ही बनाते हैं क्योंकि इस महीने में यहां पर घूमना सबसे अच्छा रहता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि फरवरी के महीने में गोवा की ट्रिप करना तो अच्छा माना जाता है। आइए जानते है –
* आपको बता दें कि फरवरी के साथ ही वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है और इस महीने में यहां का मौसम और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है फरवरी के महीने में गोवा में ना ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा उमस। इस समय आप यहां की ट्रिप को अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं आपको हम मौसम को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
* आपको बता दें कि फरवरी के महीने में वेकेशन सीजन खत्म हो जाता है इसलिए इस समय आपको गोवा के होटल और कमरे आसानी से कम दाम में मिल जाते हैं। यदि आप भी गोवा की ट्रिप को बजट में करना चाहते हैं तो आप गोवा की ट्रैक करने का प्लान फरवरी के महीने में ही बनाए।
* गोवा में फरवरी के महीने में गोवा कार्निवल का आयोजन भी किया जाता है। आपको बता दें कि इस साल 18 फरवरी से 21 फरवरी के बीच गोवा में इस कॉर्नवाल का आयोजन किया जाने वाला है। गोवा में इस कार्निवल की वजह से मौज मस्ती के साथ अलग ही माहौल और रौनक देखने को मिलती है।
* यदि आप फरवरी के महीने में गोवा की ट्रिप का प्लान करते हैं तो आप यहां पर पैराग्लाइडिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं क्योंकि इस महीने को पैराग्लाइडिंग करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। पैराग्लाइडिंग के अलावा आप यहां पर हॉट एयर बैलून की राइड का भी मजा ले सकते हैं। एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन लोगों के लिए गोवा एक बहुत ही बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन है।
308 total views, 4 views today