Travel Tips: एशिया और पूर्वी यूरोप के बीच बसे हुए इस देश की खूबसूरती देख बार-बार जाने का करेगा आपका मन !

Travel Tips: एशिया और पूर्वी यूरोप के बीच बसे हुए इस देश की खूबसूरती देख बार-बार जाने का करेगा आपका मन !

आप सभी अच्छी तरह जानते होंगे कि बीते कुछ समय से अजरबैजान खूब सुर्खियों में बना हुआ है और इसका कारण आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच चलने वाला युद्ध है। अजरबैजान सोवियत संघ का ही हिस्सा हुआ करता था. यहां ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले रहते हैं। ये देश देश पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच में बसा हुआ है। इस देश की खूबसूरती देख आपका जीवन यहां पर बार-बार जाने का करेगा आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस देश की खूबसूरती के बारे में विस्तार से –

* Lake Göygöl :

एशिया और पूर्वी यूरोप के बीच में स्थित इस झील के नजारे देखने लायक हैं और इस डील को लेकर एक दिलचस्प बात यह है कि 12 वीं सदी में भूकंप आने के बाद इसका निर्माण हुआ था यहां पर नेशनल पार्क की है जहां पर जाकर आप प्राकृतिक सुंदरता को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

* The walled city of Baku :

आपको बता दें कि पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच में स्थित देश अज़रबैजान की राजधानी बाकू है जो अपनी आधुनिकता के लिए जानी जाती है और इससे केंद्र में यह प्राचीन यूनेस्को हेरीटेज सिटी अपनी दीवारों के रंग से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है यहां पर मौजूद बिल्डिंग्स की खूबसूरती भी काफी देखने लायक है।

* Alinja castle :

आपको बता दें कि अज़रबैजान में यह खूबसूरत Alinja castle भी स्थित है जिसकी खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना कर देती है इस कैसल को अजरबैजान का माचू पिचू भी कहा जाता है और यह कैसल जुल्टा पहाड़ियों में स्थित है जहां पर जाकर आप अपने आसपास मौजूद तमाम बड़े पहाड़ों की खूबसूरती को नजदीक से देख सकते हैं।

* The mountain village of Xınalıq :

आपको बता दें कि अज़रबैजान में यह माउंटेन विलेज कॉकेशस पहाड़ पर स्थित है। इस गांव में जाकर आपको चरवाहा समुदाय की संस्कृति में जानने का मौका मिलेगा इस जगह पर आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी। यह जगह भी बहुत ही खूबसूरत जगह है।

 136 total views,  2 views today

Spread the love