Travel Tips: ये है नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, कहीं भारी बर्फबारी तो कहीं छोटा रनवे !

Travel Tips: ये है नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, कहीं भारी बर्फबारी तो कहीं छोटा रनवे !

इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं की खूबसूरत वादियों और हिमालय की गोद में बसा हुआ नेपाल इस समय विमान हादसे को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है इस फ्लाइट हादसे में करीब 72 लोगों की जान गई थी जिसमें से कुछ भारतीय भी थे। ऐसा माना जा रहा था कि नेपाल के इतिहास में करीब 30 साल बाद यह सबसे भीषण हादसा हुआ है। नेपाल देश अपने अंदर एक खूबसूरत दुनिया बस आए हुए हैं लेकिन इस देश में कई ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट भी मौजूद है जहां पर एक ऑफ और लैंड करते समय फ्लाइट में मौजूद लोगों की सांसे कुछ समय के लिए रुक जाती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में –

* सिमिकोट हवाई अड्डा :

नेपाल में स्थित इस एयरपोर्ट को हुमला एयरपोर्ट के रूप में जाना जाता है। एयरपोर्ट की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 4300 मीटर की है। नेपाल की इस जगह पर गर्मियों में शानदार मौसम रहता है लेकिन सर्दियों के दौरान इस इलाके में भारी मात्रा में बर्फबारी होने लगती है यहां पर साल 1977 कि 18 मार्च से फ्लाइट्स का संचालन किया जाता आ रहा है

* मनंग एयरपोर्ट :

नेपाल का यह एयरपोर्ट मंगेले में स्थित है इस एयरपोर्ट की लोकेशन सबसे खतरनाक मानी जाती है यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ऊंचाई पर मौजूद एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल किया जाता है इस एयरपोर्ट की समुद्र तल से ऊंचाई 11000 फिट की है। और सुरक्षा कारणों की वजह से यहां अभी फ्लाइट्स का आवागमन रुका हुआ है सर्दियों के मौसम में इस जगह के हालात बिगड़ जाते हैं।

* लुकला एयरपोर्ट :

नेपाल में स्थित इस एयरपोर्ट की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना कर देती है लेकिन यहां पर रनवे छोटा होने की वजह से इस एयरपोर्ट को खतरनाक एयरपोर्ट भी माना जाता है मौसम के सही होने पर यह से लुकला और काठमांडू के बीच फ्लाइट्स का आवागमन होता है। यहां से साल 2010 में एक प्रोग्राम ‘Most Extreme Airports’ टेलीकास्ट हुआ था। और इस प्रोग्राम में नेपाल के इस एयरपोर्ट को सबसे खतरनाक लोकेशन भी बताया गया।

* ताल्चा एयरपोर्ट :

नेपाल में मौजूद खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में ताल्चा एयरपोर्ट को भी शामिल किया जाता है। इस एयरपोर्ट की ऊंचाई लगभग 28 मीटर की है और सर्दियों के मौसम में यहां पर जाना किसी खतरे से खाली नहीं होता है क्योंकि यहां पर बर्फबारी और फिसलने के डर की वजह से यहां पर लोगों में जान गंवाने का खतरा बना रहता है।

 186 total views,  2 views today

Spread the love