- February 7, 2023
Travel Tips: डल झील को देखने के लिए आप श्रीनगर ही नहीं बल्कि इस जगह पर भी जाने का कर सकते हैं प्लान, जानिए !
आज तक आपने सुना होगा कि डल झील सिर्फ श्रीनगर में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीनगर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी डल झील स्थित है। यह हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की बहस सुंदर डल झील में अधिक संख्या में सैलानी वोटिंग कर सकते हैं और इस दिल की सुंदरता को निहारने का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश में स्थित दल झील को देखने जाने का प्लान करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप हिमाचल में स्थित डल झील को देखने के लिए किस तरह यहां पर पहुंचे –
* हिमाचल प्रदेश में मौजूद डल झील हिल स्टेशन धर्मशाला से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह डल झील कांगड़ा जिले में मैकलोडगंज नड्डी रोड पर तोता रानी गांव के पास धर्मशाला से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। अगर आप हिमाचल प्रदेश में स्थित इस दल झील को देखना चाहते हैं तो आप मैकलोड़ गंज बाजार से पश्चिम की दिशा में 2 किलोमीटर की दूरी पर आगे की तरफ चले तो आपको यह झील दिख जाएगी।
* हिमाचल प्रदेश में स्थित यह डल झील लगभग 1 हेक्टेयर के एरिया में फैली हुई है। हिमाचल प्रदेश में स्थित इस झील के तट पर एक प्रसिद्ध शिव मंदिर भी मौजूद है और इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना मंदिर है और पौराणिक मान्यता है कि दुर्वासा ऋषि ने यहां पर भगवान शिव से प्रार्थना की थी इसलिए यह मंदिर बहुत ही फेमस है।
* अगर आप हिमाचल प्रदेश में स्थित इस डल झील को देखने के लिए हवाई यात्रा के जरिए जाना चाहते हैं तो आपको धर्मशाला से 10 किलोमीटर पहले स्थित गग्गल एयरपोर्ट पर ही उतरना होगा यह एयरपोर्ट दिल्ली से जुड़ा हुआ है और आपको यहां के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट्स भी मिल जाएगी।
* अगर आप यहां पर रेलवे के जरिए यहां पर डल झील देखने जा रहे हैं तो आपको पठानकोट रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा इस रेलवे स्टेशन की धर्मशाला से दूरी लगभग 88 किलोमीटर है इसके अलावा आप कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन भी उतर सकते हैं जहां से आपको टैक्सी लेकर डल झील के देखने के लिए जा सकते है।
249 total views, 2 views today