CEO पराग अग्रवाल की नौकरी छीनी तो ट्विटर को देनें होंगे 3.2 अरब रुपये

CEO पराग अग्रवाल की नौकरी छीनी तो ट्विटर को देनें होंगे 3.2 अरब रुपये

इंटरनेट डेस्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को हटाते हैं तो उन्हें अग्रवान को मोटी रकम चुकानी होगी। रिसर्च फर्म इक्विलर के मुताबिक, अगर 12 महीने के भीतर पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) की छुट्टी होती है तो उन्हें ट्विटर की तरफ से 42 मिलियन डॉलर (3.2 अरब रूपये) की राशि का भुगतान करना होगा। हालांकि ट्विटर के प्रतिनिधि ने इक्विलर के अनुमान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मालिक बदलने के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आगे इस कंपनी का नेतृत्व कौन करेगा। पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी से ये पदभार संभाला था।

कंपनी के भविष्य पर जताया संशय

डील के बाद पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने कहा कि ट्विटर का भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने कहा, डील फाइनल होने के बाद, हम नहीं जानते कि प्लेटफॉर्म किस दिशा में जाएगा। पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ट्विटर पर लिखा कि ट्विटर का एक उद्देश्य और उपयोगिता है, यही कारण है कि यह पूरी दुनिया को प्रभावित करती है। हमें अपनी टीम पर बेहद गर्व है और उनके काम से प्रेरित भी हूं।

टि्वटर के साथ पराग के एक दशक

पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को कंपनी के साथ अपना एक दशक का सफर पूरा कर चुके हैं। 37 वर्षीय पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) साल 2011 में एक साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर ट्विटर से जुड़े थे। अक्तूबर 2017 से नवंबर 2021 तक उन्होंने ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम किया। ट्विटर से पहले पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने कुछ समय के तक माइक्रोसॉफ्ट, एटीएंडटी और याहू में भी काम किया था।

एलन मस्क (Elon Musk)के बोल पराग की चिंता की वजह तो नहीं

– एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि अगर मैं ट्विटर की बोली जीत जाता हूं तो बोर्ड की सैलरी पर शून्य डॉलर खर्च होगा।
– यदि ट्विटर बोर्ड के सदस्यों को सैलरी न दी जाए तो हर साल 30 लाख डॉलर की बचत होगी।
– एलन मस्क (Elon Musk) ये भी कह चुके हैं कि ट्विटर के मौजूदा बोर्ड पर उनको भरोसा नहीं है जिससे संशय बढ़ गया है।

 1,122 total views,  2 views today

Spread the love