• March 1, 2023

Umeshpal Murder Case : अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला योगी का बुलडोजर

Umeshpal Murder Case : अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला योगी का बुलडोजर

इंटरनेट डेस्क। उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चल रहा है. इलाहाबाद के चकिया में अवैध प्रॉपर्टी पर PDA की कार्रवाई की गई. इसे उमेशपाल हत्याकांड (Umeshpal murder case) में पुलिस का बड़ा एक्शन माना जा रहा है. जफर खालिद अहमद (Zafar Khalid Ahmed) की अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है. जफर, बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेहद करीबी माना जाता है. अतीक का पूरा परिवार जफर के घर पर ही रहता था. बताया जा रहा है कि इस मकान का नक्शा पास नहीं है. इस अवैध निर्माण को PDA द्वारा पहले ही नोटिस दिया गया था और आज अवैध बने मकान के निमार्ण की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है.

प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड (Umeshpal murder case) के बाद जारी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी जफर अहमद के घर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर पहुंचा. प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह (Ajit Singh) ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पीडीए का बुलडोजर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी जफर अहमद के घर को ध्‍वस्‍त करने के लिए कार्रवाई की गई.

बता दें कि बीते शुक्रवार को धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में उमेश पाल (Umesh Pal) और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया. इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में हो रहा है.

 196 total views,  2 views today

Spread the love