• February 1, 2023

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार सरसों के यह टोटके करने से रंग भी बन सकता है राजा, जानिये !

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार सरसों के यह टोटके करने से रंग भी बन सकता है राजा, जानिये !

नए साल की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है नई साल के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। और आपने इस बात को जरूर सुना होगा कि अगर साल का पहला दिन आपका अच्छा गुजरता है तो आपकी पूरी साल ही अच्छी गुजरेगी। इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि साल 2022 लोगों के लिए अच्छा नहीं गुजरा। अगर आप चाहते हैं कि आपका आने वाला साल 2023 अच्छा गुजरे तो इसके लिए आपको पीली सरसों से जुड़े कुछ उपाय जरूर करनी चाहिए जो वास्तु शास्त्रों में बताए गए हैं। शास्त्रों के अनुसार बताए गए यह सरसो से जुड़े उपाय आपकी आने वाली नई साल को आपके लिए खुशनुमा बना देंगे और आपको आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते है इन उपायों के बारे में –

* आने वाली नई साल में अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे तो इसके लिए आपको करना यह होगा कि इसी साल में आप पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को एक चांदी या फिर स्टील की कटोरी में रखकर जला दें। 1 जनवरी 2023 के दिन अपने इष्ट देव की पूजा के बाद आप गाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दाने डालें और उसे जलाकर घर में उसका दुआ हर कोने में दे। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से भी आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेगी और आपके घर परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

* आपने भी देखा होगा कि कई बार लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं किसी काम को करने की फिर भी वह उस काम में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उस काम में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होने लगती है अगर आप भी इस तरह की स्थिति से परेशान हैं और काम में आने वाली बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप वास्तु शास्त्र के अनुसार बताए गए उपाय कि घर के सभी कोणों और छत पर पीली सरसों छिड़क दें इस उपाय को करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगेगी और आपके घर में खुशहाली का माहौल बनने लगेगा।

* आपने कहीं लोगों को देखा होगा कि खूब मेहनत करते हैं और उनके पास पैसे भी खूब आते हैं लेकिन देखा जाता है कि इन लोगों के पास पैसा हाथ में नहीं रुकता है अगर आपके साथ भी ऐसी ही स्थिति है तो आप पीली सरसों से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं इस उपाय को करने के लिए आप पीली सरसों को पीले कपड़े में कपूर के साथ बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दे ऐसा करने से आपकी रुपए पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी और आपके घर में धन का आगमन होने लगेगा।

 287 total views,  2 views today

Spread the love