- December 10, 2022
Vastu Tips : घर की बालकनी में लगाए ये पौधा, फिर देखिए जीवन में बदलाव
कहते हैं घर में सुख समृद्धि के लिए वास्तु का सही होना ठीक है और वास्तु आपके जीवन में प्रभाव में डालता है और ऐसे में वास्तु से जुड़ा है पेड़ पौधे अगर आप पेड़ पौधे लगाने की शौकीन हैं और आप अपने घरों पर पेड़ पौधे लगाते हैं तो आप याद रखें कि कौन से पेड़ पौधे आपके जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं और किस दिशा में पेड़-पौधों को लगाना चाहिए आप अपने घर की बालकनी में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो आपको धनवान बना सकते हैं।
मनी प्लांट
आपने मनी प्लांट के बारे में जरूर सुना होगा मनी प्लांट का पौधा आपके घर में होना चाहिए इस पौधे को धन का पौधा कहा गया है और अगर आप इसे सही दिशा में लगाएं तो बेहद उत्तम होता है यह धन वैभव को बढ़ाने वाला है अगर आप अपने घर की बालकनी में मनी प्लांट लगा रहे हैं तो याद रखें कि यह हरा होना चाहिए साथी इस उत्तर दिशा में ही लगाए जो कि बेहद शुभ माना जाता है अगर उत्तर दिशा में लगाना संभव ना हो तो से पूर्व की ओर ही लगाएं लेकिन याद रखें कि दक्षिण दिशा में कभी ना लगाएं।
तुलसी
वास्तु की मानें तो घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ है तुलसी का पौधा बेहद पूजनीय है तुलसी बालकनी में उत्तर या फिर पूर्व दिशा में ही लगानी चाहिए तुलसी भगवान उधर में दोनों से जुड़ी है और कहा जाता है कि इसमें भगवान विष्णु मां लक्ष्मी का वास है ऐसे में घर में तुलसी लगाना बेहद शुभ होता है और आप इसे नियमित तौर पर उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा में लगा और उसकी नियमित तौर पर पूजा करें।
नींबू
घर की बालकनी में नींबू का पौधा भी बेहद शुभ है कहा जाता है कि नींबू का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है धन की वृद्धि होती है और घर का वातावरण शुद्ध माना जाता है बुरी नजर दूर रहती है इसलिए आप घर में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए नींबू का पौधा लगा सकते हैं।
नौबजिया
आप अपने घर की बालकनी में छोटे फूल का ही लाल पौधा लगा सकते हैं यह बेहद शुभ माना जाता है यह काफी सुंदर होता और आकर्षक भी होता है छोटे छोटे लाल रंग के फूलों से बेहद आकर्षक बनाते हैं और कहा जाता है कि घर में शांति लाता है और प्रसन्नता और तरक्की भी लाता है।
295 total views, 2 views today