- September 30, 2022
VIDEO: मीका प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले इंडियन सिंगर, यूजर्स ने किया ये कमेंट

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में एक आइलैंड पर वोट चलाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है। एक इंस्टाग्राम हैंडल की शेयर की गई इस पोस्ट में ये दावा किया गया है कि मीका सिंह (Mika Singh) प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले इंडियन सिंगर बन गए हैं। देखें मीका सिंह (Mika Singh) के इस आइलैंड एडवेंचर वाले वीडियो पर नेटिजन्स ने क्या रिएक्शन दिए हैं।
View this post on Instagram
शेयर किए गए वीडियो में मीका सिंह (Mika Singh) अपने इस आइलैंड पर वोटिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मीका सिंह (Mika Singh) के इस आइलैंड के अलावा अब 7 नावें और 10 घोड़े भी हैं। मीका सिंह (Mika Singh) एक इस आइलैंड का एक दूसरा वीडियो पोस्ट कर लोगों को अपने पैराडाइज (सुंदर स्वर्ग) के नजारे लूटने के लिए इंवाइट भी किया है। मीका सिंह (Mika Singh) ने भी कहा कि उनके इस आइलैंड के लिए वोट के सफर की जरूरत पड़ेगी।
मीका सिंह (Mika Singh) के इस उपलब्धि के लिए जहां फैन्स ने उनको बधाई दी है लेकिन साथ ही कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ये किसी तरह के नाले जैसा लग रहा है।’ एक अन्य ने इस ‘शानदार’ बताया। किसी और ने मजाक में कमेंट करते हुए कहा, ‘वाह कितना साफ पानी है।
273 total views, 2 views today