• September 24, 2022

VIDEO- धवन के डांस करने पर जडेजा ने कहा- ‘इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा’

VIDEO- धवन के डांस करने पर जडेजा ने कहा- ‘इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा’

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अक्सर साेशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी उनके रील्स खूब पसंद आते हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम से एक रील पोस्ट किया है। इस रील में वह टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ नजर आ रहे हैं। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं और वह इस समय इससे उबर रहे हैं। दोनों दिग्गजों का यह वीडियो सोशल मी डिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)


वीडियो में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) स्ट्रेचर पर बैठे हैं और उनके घुटने में पट्टी बंधी हुई है। साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उनके पीछे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जडेजा को देखने के बाद धवन अपने ही अंदाज में डांस करने लगते हैं। तभी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘इसकी शादी करवा दीजिए। जिम्मेदारी आएगी तो सुधार जाएगा।

 

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के इस वीडियो पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स और व्युज आ चुके हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”नहीं-नहीं, अभी नहीं। थोड़ा करो इंतजार।’ जडेजा को एशिया कप 2022 के दौरा घुटने में चोट लग गई थी।

 

 452 total views,  2 views today

Spread the love