• November 2, 2022

टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए । विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 विश्व कप (T20 World Cup)में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 चरण के मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 5वां टी20 विश्व कप (T20 World Cup) है. उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा । विराट कोहली (Virat Kohli) 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे ।

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक बना चुके हैं । वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन हैं ।

 325 total views,  4 views today

Spread the love