• December 17, 2022

Weather Today: राजस्थान, पंजाब समेत इन राज्यों में तीन दिन शीतलहर का अलर्ट!

Weather Today: राजस्थान, पंजाब समेत इन राज्यों में तीन दिन शीतलहर का अलर्ट!

इंटरनेट डेस्क। देश के लगभग ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ गई है. लगातार सर्दी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. गुजरात में अगले 2 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में आज कोहासा भी रहेगा. अगर प्रदूषण की बात करें तो इन दिनों दिल्ली की हवा में सुधार देखा गया है. ज्यादातर इलाकों का AQI मध्यम श्रेणी में बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

बता दे की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा. दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबद में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबद में भी सुबह के वक्त कोहरा रहेगा.

 324 total views,  2 views today

Spread the love