- June 25, 2023
Weight Loss Tips: बढ़ते वजन को कम करने के लिए नियमित रूप से स्नैक्स में इन बीजों का करें सेवन !
वर्तमान समय में देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान है क्योंकि लोगों की लाइफ इतनी व्यस्त और भागदौड़ भरी हो चुकी है कि उनको एक्सरसाइज करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता है इसकी वजह से लगातार उनका वजन बढ़ता जा रहा है ऐसे में अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आप सही डाइट प्रोटीन फॉलो करते हैं तो आपको अपना वजन कम करने में काफी मदद मिलती है ऐसे में अगर आप शाम के स्नेक्स में हैवी चीजों को शामिल करने की जगह कुछ हेल्दी सीड्स का सेवन करते हैं तो आपको जल्दी ही बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और आपका वजन भी आसानी से कम होने लगता है। आइए जानते है विस्तार से –
* सूरजमुखी के बीज :
बढ़ते वजन को कम करने के लिए आप सूरजमुखी के बीज का सेवन कर सकते हैं वजन कम करने के लिए सूरजमुखी के बीज बहुत फायदेमंद माने जाते हैं इसका सेवन आप सलाद या सूप में मिलाकर कर सकते हैं। सूरजमुखी बीज में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसका सेवन करने से शरीर में हाई कैलोरी बर्न होती है जिसकी वजह से आप का बढ़ता वजन आसानी से कंट्रोल होने लगता है।
* चिया सीड्स :
चिया सीड्स का सेवन भी वजन कम करने के लिए बहुत कारगर उपाय माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि चिया सीड्स का सेवन करने से आपको भूख को कम करने में मदद मिलती हैं। इसका सेवन करने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और आप फूड क्रेविंग से बचे रहते हैं जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है।
* अलसी के बीज :
वजन कम करने के लिए अलसी के बीज का सेवन भी बहुत कारगर उपाय माना जाता है क्योंकि अलसी के बीज में ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ओमेगा 3 फैटी हमारे शरीर के फैट को जलाने का काम करता है इसके अलावा अलसी के बीज में आयरन और प्रोटीन तथा फाइबर भी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है ऐसे में अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप को नियमित रूप से अलसी के बीज का सेवन जरूर करना चाहिए इसका सेवन आप स्मूदी में, ड्रिंक्स में, सब्जी में मिलाकर कर सकते है।
162 total views, 2 views today