• November 27, 2021

PAK दौरे के लिए वेस्टइंडीज स्क्वॉड का ऐलान, टीम में कई नए चेहरों को मिला मौका

PAK दौरे के लिए वेस्टइंडीज स्क्वॉड का ऐलान, टीम में कई नए चेहरों को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान दौरे पर होने वाली आगामी लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जानकारी के लिए बता दे की सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच 13 से 22 दिसंबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे। 3 मैचों की ODI सीरीज आईसीसी मेंस वनडे सुपर लीग (ICC Men’s One Day Super League) का हिस्सा होगी। वेस्टइंडीज की टीम इस समय आईसीसी मेंस वनडे सुपर लीग में आठवें नंबर पर है।

बता दे की पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टी20 टीम में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं। वेस्टइंडीज ने वर्क लोड को देखते हुए जेसन होल्डर (Jason Holder) को आराम देने का फैसला किया है जबकि एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल रहे हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ODI और टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शाई होप (Shai Hope) को ODI में और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) टी20में उप-कप्तान बने रहेंगे।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोतेइ, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमन शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

 682 total views,  4 views today

Spread the love