- March 15, 2023
जब कपिल शर्मा से पूछा उनकी नेट वर्थ के बारे में तो कॉमेडियन ने ऐसे किया रिएक्ट

इंटरनेट डेस्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों फिल्म Zwigato के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है. इस नंदिता दास (Nandita Das) ने बनाया है. प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने अपनी नट वर्थ के बारे में भी बात की. इंटरव्यू में जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से पूछा गया कि आपकी नेट वर्थ 300 करोड़ है? तो जबाव में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हंसने लगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारा पैसा खोया भी है…सच कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में सोचता नहीं हूं. मुझे बस इतना पता है कि मेरे पास घर है, कार है, फैमिली है और ये ही मायने रखता है.’
View this post on Instagram
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे कहा ‘हां मैं साधू नहीं हूं. जब पैसा आएगा तो मैं मना नहीं करूंगा. लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है. मेरी पत्नी को चीजों पर खर्च करना पसंद है, लेकिन मुझे नहीं. लेकिन वो पैसे वाले घर से आती है. तो ये अलग है. कपिल ने आगे कहा, ‘जैसा कि गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) पैसे वाले परिवार से आती हैं फिर भी उन्होंने मेरे बेकग्राउंड के साथ एडजस्ट करते हुए कोई परेशानी नहीं झेली.’
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा कि वो गिन्नी की बहुत इज्जत करते हैं. हमारा बॉन्ड अच्छा है. गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने हमेशा,सुख-दुख में उनका साथ दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर 2018 को उन्होंने गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) संग शादी रचाई थी. कपल को दो बच्चे हैं एक बेटी अनायरा और एक बेटा त्रिशान.
40 total views, 2 views today