• January 27, 2023

फ्लाइट लेट होने पर यात्री ने फैला दी हाईजैक की झूठी खबर, फिर…

फ्लाइट लेट होने पर यात्री ने फैला दी हाईजैक की झूठी खबर, फिर…

इंटरनेट डेस्क। इंटरनेशनल फ्लाइट में एक यात्री को झूठी चेतावनी देना भारी पड़ गया. यात्री ने झूठा ट्वीट किया कि दुबई से जयपुर जा रही फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है. इसके बाद यात्री को जो सबक मिला अब वह जिंदगी भर याद रहेगा. राजस्थान के नागौर निवासी मोती सिंह राठौड़ (Moti Singh Rathod) की दुबई-जयपुर फ्लाइट को खराब मौसम के कारण दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था. डीसीपी (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह (Ravi Kumar Singh) ने बताया कि फ्लाइट सुबह 9.45 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर उतरी.

 

बता दे की फ्लाइट को दोपहर 1.40 बजे उड़ान की मंजूरी दी गई. फ्लाइट को लेट होता देख मोती सिंह राठौड़ (Moti Singh Rathod) ने ट्वीट कर दिया- फ्लाइट हाईजैक. सोशल मीडिया पर फ्लाइट हाईजैक होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, जबकि विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित खड़ा था.

 

बता दे की सूचना पर तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और यात्री को उसके बैग के साथ उतार लिया. इसके बाद आवश्यक जांच के बाद उड़ान को जाने दिया गया. पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है.

 211 total views,  2 views today

Spread the love