• January 25, 2023

WIPL Team Auction: महिला IPL में होगा अडानी Vs अंबानी, दोनों ने खरीदीं टीमें

WIPL Team Auction: महिला IPL में होगा अडानी Vs अंबानी, दोनों ने खरीदीं टीमें

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) का पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पहले सीजन में पांच टीमों होंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन सभी पांच टीमों को बेच दिया है, जिससे बोर्ड मालामाल हो गया है. बीसीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं. इस बात की जानकारी BCCI के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किए, जिसमें बताया है कि महिला IPL का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) कर दिया गया है.

महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी. इनकी नीलामी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है, यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है. यानी इस बार महिला आईपीएल में फैन्स को अडानी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप की टीमें आमने-सामने दिखेंगी.

पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?

1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़

 196 total views,  2 views today

Spread the love