• January 21, 2023

खत्म हुआ पहलवानों का धरना, बृजभूषण जांच तक कार्य से रहेंगे दूर

खत्म हुआ पहलवानों का धरना, बृजभूषण जांच तक कार्य से रहेंगे दूर

इंटरनेट डेस्क। कुश्ती के अखाड़े में उतरकर दांव-पेंच आजमाने वले पहलवान तीन दिन से अपने ही फेडरेशन के अध्यक्ष पर आरोप की बौछार कर जंतर-मंतर पर उतर आए थे. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण, मानसिक रूप से परेशान करने समेत कई आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद इसे वापस लेने का ऐलान कर दिया है. बजरंग पूनिया के साथ ही महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

पहलवान बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगाए गए आरोप की निष्पक्ष जांच और डब्ल्यूएफआई को तत्काल भंग करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने इसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ को भी पत्र लिखा था. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दो दिन घंटों बातचीत की. खेल मंत्री और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बीच दूसरे दिन की बातचीत में कई बिंदुओं पर सहमति बनी जिसके बाद पहलवानों ने अभी प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान कर दिया. इसका ऐलान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पहलवानों की बातचीत करीब सात घंटे तक चली. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पहलवानों की बात सुनी गई, उनके आरोप और मांगें भी सुनीं. उन्होंने कहा कि पहलवानों की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद ही हमने WFI को नोटिस भेजकर 72 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कह दिया था.

 214 total views,  2 views today

Spread the love