• March 14, 2023

WTC final 2023: इस मैदान पर 85 साल में टीम इंडिया जीती है सिर्फ 2 मैच

WTC final 2023: इस मैदान पर 85 साल में टीम इंडिया जीती है सिर्फ 2 मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। अगर-मगर के बीच आखिरकार भारत वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंच ही गया. टेस्‍ट फॉर्मेट के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्‍लैंड के ओवल ग्राउंड में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा.

बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज (Border-Gavaskar series) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्‍त दी है, लेकिन इंग्‍लैंड में कंगारुओं से पार पाना आसान नहीं होगा. ओवल के मैदान में भारत का रिकॉर्ड देखकर डर और बढ़ जाता है. तेज और स्विंग गेंदबाजों की मददगार ओवल की पिच पर भारत का अब तक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फ‍िक्र बढ़ा सकता है.

इंग्लैंड के इस ग्राउंड पर 1936 से 2021 तक टीम इंडिया ने कुल 14 मैच खेले हैं. इसमें उसे 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ओवल में भारत 85 साल में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाया है, बाकी 7 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. भारत ने कुल 24 पारी इस मैदान पर खेली हैं, जहां सर्वोच्च स्कोर 664 का है और सबसे कम स्कोर 94 रन का.

 226 total views,  4 views today

Spread the love