गुलाब जल से मिलने वाले फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

गुलाब जल से मिलने वाले फायदे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के समय हमारी त्वचा रूखी सख्त और बेजान हो जाती है. आजकल की भागती दौड़ती दुनिया में हम हमारी त्वचा का उतना अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते है। ऐसे में हम अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में ग़ुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते है, आपको बता दें गुलाब जल के एक नही बल्कि अनेक फायदे होते है. रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ग़ुलाबजल का इस्तेमाल स्ट्रेस या तनाव काम करने में मदद करता है।

साथ ही गुलाबजल हमारी आँखो के लिए भी फायदेमंद है, गुलाबजल की मदद से आँखो में हो रही जलन से तुरंत निजात पाया जा सकता है ,हम चाहे तो इसे आई ड्राप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.ग़ुलाबजल को त्वचा पर यूज़ करने के भी अपने ही फायदे है ,बता दें अक्सर लोग धुप से बचाव के लिए सनस्क्रीम का इस्तेमाल करते है,

ग़ुलाबजल गर्मियों के समय हमारी त्वचा के लिए वही काम कर सकता है, साथ ही यह हमारी त्वचा में pH balance को भी बरकरार रखता है जिससे हमें चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल व कील-मुंहासों से भी निजात मिल जाता है। गर्मियों में होने वाली Dandruff की समस्या भी गुलाब जल के रोजाना इस्तेमाल से ख़तम की जा सकती है

 239 total views,  2 views today

Spread the love